कोरोना का नया वेरिएंट यानि की ओमीक्रॉन ने लगातार दहशत मचा रखी है. ऐसे ही दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बरप रहा है. जिसको देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने जनता से कहा है कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है, इसको देखते हुए कुछ पाबंदियों को लेकर फैसले लिए गए हैं. जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को छोड़कर अब सभी सरकारी दफ़्तर के कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम कर दिया गया है.
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलें
दिल्ली में संक्रमण की दर करीब साढ़े 6% पहुंचने से अभी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का येलो अलर्ट यानी कि पहला स्तर लागू कर दिया गया है और जिसे अब रेड अलर्ट में बदलने के आसार नजर आ रहे हैं. जैसा कि आप जानते है दिल्ली सरकार द्वारा पहले ही इस बात को लेकर चेताया गया था कि संक्रमण दर 5% से ऊपर जाता है तो GRAP का रेड अलर्ट लागू कर दिया जायेगा.
वहीं इसके साथ ही ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के मुताबिक, अगर एक दिन में 16 हजार तक कोरोना के केस आते हैं या फिर हॉस्पिटल में 3 हजार बेड कोरोना मरीजों से भर जाते हैं, तो ऐसी स्थिति में दिल्ली में रेड अलर्ट लागू कर दिया जाएगा. GRAP के अगले स्तर के लिए एक आधार यह भी था कि बेड्स ऑक्यूपेंसी एक हफ्ते के लिए 500 होनी चाहिए.

जानिए अभी क्या रहेगा खुला क्या रहेगा बंद?
- दिल्ली में कोई भी लॉकडाउन नहीं लगाया जा रहा है.
- कंस्ट्रक्शन को नहीं लगाई गयी है कोई रोक
- मेट्रो और डीटीसी बसों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
- 100 फ़ीसदी सिटिंग क्षमता के साथ मेट्रो ट्रेन और बसें चलेंगी.
- सरकारी दफ़्तर के कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम
- कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखना होगा.
- मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा.
- वीकेंड पर लॉक डाउन रहेगा.
क्या रहेगी सरकार की तैयारी?
- कोरोना मरीज़ों के ट्रीटमेंट के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाए हैं .
- सेंट्रल दिल्ली में शहनाई बैंक्वेट हॉल में 100 बेड्स का आइसोलेशन सेंटर पहले से तैयार है.
- Aloft, Novotel, और IBIS होटल में 100 बेड्स का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है.
- नॉर्थ दिल्ली के सावन कृपाल रूहानी मिशन में 1000 बेड्स का आइसोलेशन सेंटर तैयार है.
- दिल्ली में होम आइसोलेशन में हैं 8593 मरीज़ .
- कई आइसोलेशन सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं.
- सभी आइसोलेशन सेंटर को नजदीकी सरकारी अस्पताल के साथ जोड़ा गया है.
- घरों तक पहुंचाई जा रहीं ऑक्सीमीटर और दवाइयां.
- कम लक्षण और ऑक्सीजन की ज़रूरत वाले मरीज़ों का हो रहा ट्रीटमेंट
रेड अलर्ट यानि की लॉक डाउन में कौन से प्रतिबंध लगेंगे?
- हालत पर काबू पाने तक पूरी तरह से कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा.
- स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे और पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी.
- दुकान और व्यावसायिक प्रतिष्ठान, जहाँ जरुरी सामान हो केवल वही खुलेंगे.
- स्वीमिंग पूल और सभी खेल स्टेडियम बंद रहेंगे.
- श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थल me जाने की अनुमति नहीं होगी.
- शादी -समारोह की इजाजत होगी, लेकिन उसमें केवल 15 लोग ही शामिल हो सकते हैं.
- सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनीतिक और मनोरंजन समेत अन्य कार्यक्रमों पर पूर्ण पाबंदी रहेगी.
- सभी सरकारी और निजी दफ्तर बंद रहेंगे.
- सिनेमा हॉल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स, बैंकट हॉल और ऑडिटोरियम तथा असेंबली हॉल पूरी तरह से बंद रहेंगे.
- नाई की दुकान, सलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा और वेलनेस क्लीनिक, जिम, योगा इंस्टिट्यूट/ इंटरनेनमेंट पार्क या अम्यूजमेंट पार्क या वाटर पार्क समेत इसी तरह के अन्य घूमने की जगह पूरी तरह से बंद रहेंगे.
- सभी रेस्तरां और बार भी बंद रहेंगे.
- अंतरराज्यीय बसों को सिर्फ 50% क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी.
DRDO Homepage | Click Here |