भारत के वो नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष से ऊपर की है वह प्रधानमंत्री मोदी की पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत 1.1 लाख रुपये की पेंशन राशि का लाभ उठा सकते हैं. जिस योजना के बारे में हम बात कर रहे हैं उस योजना का नाम है ‘PM वय वंदना योजना’ पीएम मोदी द्वारा शुरू की गयी इस योजना 2020 में खत्म हो गयी थी यह केवल चार साल के लिए थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर मार्च 2023 तक के लिए लागु कर दिया गया है.
PM Vaya Vandana Yojana 2022
PM Vaya Vandana Yojana 2022 इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिक जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वह किसी पर बोझ बनाकर या आश्रित न रहें वह एक अपना स्वतंत्र जीवन जी सके इसके लिए पीएम मोदी ने इस योजना का शुभारंभ किया है. इसमें 60 वर्ष के नागरिक आवेदन कर सकतें है अभी तक इसमें कोई भी अधिकतम उम्र की सीमा को तय नहीं किया गया है.

‘PM वय वंदना योजना’ में एक नागरिक 15 लाख रुपए का निवेश कर सकतें हैं. इसका संचालन जीवन बीमा निगम यानि की एलआईसी द्वारा किया जा रहा है. इस पेंशन का लाभ पाने के लिए एकमुश्त धनराशि का इन्वेस्टमेंट करना होगा जैसे कि 1000 रुपए की पेंशन लेने के लिए 1,62,162 रुपए का इन्वेस्टमेंट इसके बाद आप हर महीने में 9,250 रुपए, तीन महीने (त्रैमासिक) में 27,750 रुपए, छह महीने(अर्धवार्षिक) 55,500 रुपए, या साल (वार्षिक) 1,11,000 रुपए वाली पेंशन स्कीम में से एक ऑप्शन का चयन कर सकतें हैं.
- इस योजना के अंतर्गत सेवा कर को सरकार द्वारा GST मुक्त किया गया है.
- किसी भी गंभीर बीमारी वाली स्थिति में समय पूरा होने से पहले राशि को इलाज के लिए निकाल सकतें हैं.
- अगर आप इससे जुड़ी और भी जानकारी प्राप्त करना चाहतें हैं तो इसके लिए आप इन टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकतें है और सारी जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं.
- 22-67819281
- 022-67819290
- टोल फ्री नंबर- 1800-227-717
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- बैंक डिटेल्स