- इस साल यानि की 2022 में होने वाले SSC & CGL की परीक्षाओं के प्रवेश पत्र को आयोग ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. 2022 में 1.3 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने जा रहें हैं.
- बता दें कि CGL टियर-2 की परीक्षा 28 -29 जनवरी को होने वाली है और CGL टियर-3 की परीक्षा 6 फरवरी को होने वाली है.
- इन SSC CGL टियर-2 , टियर-3 परीक्षाओं का सिलेबस कैसा रहेगा साथ ही इसका एग्जाम पैटर्न कैसा होगा इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी विस्तार से बताने जा रहें है जानने के लिए हमारे इस लेख पर बने रहिये.
SSC CGL 2022 tier 2 Syllabus
SSC CGL 2022 tier 2 परीक्षा का मोड ऑनलाइन रहेगा इसे ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी जिसमे की 4 पेपर का विभाजन होगा. इस परीक्षा में प्रतिभागियों से ऑप्शन वाले सवाल यानि की वैकल्पिक सवाल किये जायेंगे. इन चार भागों में क्वांटिटेटिव एबिलिटीज, इंग्लिश, कंप्रीहेंशन, स्टैटिसटिक्स और जनरल स्टडीज रहेगी कुछ इन सब्जेक्ट से मिलकर ही इस एग्जाम का सिलेबस तैयार किया गया है.
सभी पदों की भर्ती के लिए जो एसएससी द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है इसमें प्रतिभागियों को दो पेपर में पास होना ज़रूरी है. साथ ही जो बाकि के बचे दो पेपर है उनमे से एक तीसरा वाला जूनियर स्टैटिसटिकल ऑफिसर के लिए पास करना होगा और चौथा वाला असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर या असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर की वैकेंसीज़ के लिए है जिन भी प्रतिभागी ने इन पेपर को पास किया होगा उन्हें इन सभी पदों के लिए शार्ट लिस्ट किया जायेगा.

SSC CGL 2022 tier 3 Syllabus
SSC CGL 2022 tier 3 परीक्षा का मोड ऑफलाइन रहेगा, इसे प्रतिभागियों के लिए पेन पेपर के जरिये ऑफलाइन ही परीक्षा का आयोजन किया जाना है. इस परीक्षा में विल्कपिक नहीं बल्कि डिस्क्रिप्टिव टाइप के प्रश्न किये जायँगे जिसमें पूरा लिखित रूप से देना होगा.
इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए एक घंटे का समय दिया जायेगा. इस समय के अंदर ही पूरा क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करना होगा. इसके सिलेबस के बारे में अगर बात करें तो इसके अंतर्गत हिंदी व्याकरण, लेखन कौशल, शब्दावली, लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी जैसे टॉपिक पर ही सवाल किये जायँगे जिन्हे प्रतिभागियों को हल करना होगा वो भी तय किये गए समय के अंदर ही. सिर्फ इतना ही नहीं इसमें निबंध, प्रिसिस , पत्र, आवेदन भी लिखना होगा.
Official Website | Click Here |
DRDO Homepage | Click Here |