हमारा देश इस वक्त कोरोना संक्रमण जैसी भयावह बीमारी से लड़ रहा है, थोड़े दिन पहले ही कोरोना की दूसरी लहर शांत होने के बाद शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए स्कूल-कॉलेज खुले थे. लेकिन अब फिर कोरोना के एक और नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने दस्तक दे दी है. इस बीच सरकार ने एक बेहद ही अच्छी पहल की है जिसमें 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया है. हो सकता है कि सरकार द्वारा एक बार फिर स्कूल खोलने का फैसला लिया जा सकता है. कई एक्सपर्ट्स के मुताबिक फरवरी के शुरुआती हफ्ते में कोरोना का नया वायरस ओमीक्रॉन एक भयावह रूप में सामने आ सकता है. यानि की पीक पॉइंट पर. जिससे की स्कूल वापस से बंद होने की संभावना है, आइए जानते हैं, स्कूल-कॉलेज पर किस राज्य ने क्या फैसला किया है.

State-Wise Schools Closing Updates 2022
महाराष्ट्र- यहाँ पर सरकार ने 15 फरवरी तक सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी की फिजिकिल क्लास पर रोक लगा दी है.
दिल्ली – यहाँ 28 दिसंबर को यलो अलर्ट है जिसके बाद से क्लास 1 से 5 तक के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने के लिए निर्देश दिए थे.
हरियाणा- 12 जनवरी तक प्रदेश के सभी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टी का ऐलान किया है.
प. बंगाल- 3 जनवरी के बाद से स्कूल-कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश है.
राजस्थान – जयपुर में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद. बाकी जिलों में कलेक्टर को अधिकार दिया है.
मध्य प्रदेश- एमपी बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी जबकि 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से लेने का ऐलान किया है.
झारखंड – 15 जनवरी तक सारे शिक्षण संस्थान बंद हैं.
बिहार- 8वीं क्लास तक के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का ऐलान किया है.
उत्तर प्रदेश – 15 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे.
कर्नाटक – बेंगलुरु में कक्षा 1 से 9 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का सरकार ने आदेश दिया है.
तेलंगाना – यहाँ पर 8 से 16 जनवरी तक प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेजों में संक्रांति अवकाश का आदेश दिया है.
गोवा- स्कूल-कॉलेज 26 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं.
ओडिशा – 1 से 5 वी कक्षा तक के स्कूल नहीं खोलने का फैसला लिया है.
पंजाब – इस महीने की 15 जनवरी तक सभी स्कूल -कॉलेज और सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया है.
DRDO Homepage | Click Here |